![]() |
विधायक ने टीकाकरण तथा बिजली समस्याओं के निदान को सरकार से बात की. |

उल्लेखनीय है कि कोविड-19 के प्रकोप के कारण तमाम सरकारी मशीनरी बीमारी से लड़ने में जुटी है, इससे दूसरे सभी काम पूरी तरह ठप्प हैं। इनमें जरुरी स्वास्थ्य सेवायें तथा शिशु टीकाकरण तक बंद पड़ा है। हमने विधायक राजीव तरारा को इन दिक्कतों से अवगत कराया तो उन्होंने तुरंत संज्ञान लेते हुए राज्य सरकार से बात की। उन्होंने ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा से वीडियो कॉल के जरिए विस्तार से बात की। उन्हें बताया कि गांवों की बिजली व्यवस्था सुचारु नहीं। उन्होंने सलेमपुर गोसाईं के आधे गांव की बिजली ठप्प होने की बात भी मंत्री को बतायी। विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता को भी वार्ता के दौरान तलब किया तथा शीघ्र गांव की विद्युत लाइन ठीक कराने का आदेश दिया।
बच्चों के टीकाकरण तथा सभी गंभीर मरीजों के लिए भी मंत्री ने विधायक को संतुष्ट करते हुए इसे गंभीरता से सुचारु कराने का अश्वासन दिया। विधायक का कहना है कि वे तमाम जन समस्याओं के समाधान को हमेशा तत्पर हैं तथा क्षेत्र में लोगों के बीच उपस्थित होकर सेवा में संलग्न हैं।
-टाइम्स न्यूज़ गजरौला (अमरोहा)