![]() |
25 मार्च से विधायक ने गजरौला, धनौरा तथा बछरायूं में अपने खर्च से मोदी-योगी रसोई चला रखी है. |
उन्होंने दिन में समय निकालकर अपने हाथ से 250 मास्क तैयार किए, जिन्हें मुफ्त वितरित किया जाना है। विधायक ने प्रधानमंत्री के आहवान पर कोरोना के खिलाफ चौतरफा मोरचा खोल दिया है। 25 मार्च से उन्होंने गजरौला, धनौरा तथा बछरायूं में अपने खर्च से चंद कार्यकर्ताओं के सहयोग से मोदी-योगी रसोई चला रखी है। यहां से जरुरतमंदों तक भोजन के पैकेट तैयार कर पहुंचाये जा रहे हैं। चाय को पूरे दिन जरुरतमंदों को उपलब्ध कराया जा रहा है।

धनौरा विधायक अपने हाथों से आज (6 मार्च) 250 मास्क तैयार कर चुके। वे सुबह से उपवास पर थे। मास्क तैयार हो जाने पर दिन छिपने के बाद उन्होंने उपवास तोड़ा।
राजीव तरारा ने अपने एक माह के वेतन को प्रधानमंत्री राहत कोष और एक माह के वेतन को मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया है। वे विधायक निधि से 10 लाख रुपये शुरु में ही दान कर चुके हैं।
जरुर पढ़ें : राशन डीलर और ग्राम प्रधानों से विधायक का संवेदनशील आग्रह : 'हर जरुरतमंद तक पहुंचायें राशन का एक-एक दाना'

विधायक राजीव तरारा ने कहा है कि वे जनता की सेवा के लिए राजनीति में आये हैं। इस समय पूरा देश कोरोना जैसी महामारी से जूझ रहा है। ऐसे में हम सभी का फर्ज बनता है कि अपने सामर्थ्य और संपूर्ण ताकत को दांव पर लगा दें। उन्होंने कहा कि वे कोरोना के नाश तक इस संघर्ष में देश के साथ हैं तथा लॉकडाउन से आने वाली दिक्कतों से परेशान लोगों की हर संभव सहायता करते रहेंगे।
जरुर पढ़ें : गरीबों को भोजन के लिए विधायक राजीव तरारा की रसोई रात-दिन चालू

उल्लेखनीय है कि विधायक राजीव तरारा पूरे विधानसभा क्षेत्र में जरुरतमंदों की सहायता में जुटे हैं। उन्होंने जहां स्वयं खाना तथा जरुरी चीज़ें लोगों को मुहैया कराने की मुहिम छेड़ी है वहीं ग्राम प्रधानों तथा राशन डीलरों से सभी जरुरतमंदों को राशन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। वे रसोई में भोजन तैयार कराने में भी बराबर सहभागिता कर रहे हैं।
साथ में पढ़ें : राजीव तरारा ने विधायक निधि से दस लाख दिए
~टाइम्स न्यूज़ गजरौला.