![]() |
वहां मौजूद साधु-संतों को भोजन कराया और उनका आशीर्वाद लिया. |


लगभग एक दर्जन कार्यकर्ताओं के साथ तिगरी गंगा घाट पर पहुंच कर विधायक ने सबसे पहले तटवर्ती क्षेत्र की सफाई की। गंगा पूजन के साथ हवन किया, जिसमें देश से कोरोना के नाश की प्रार्थना की गयी। वहां मौजूद साधु-संतों को भोजन कराया और उनका आशीर्वाद लिया। विधायक ने कहा कि गंगा माता स्वर्ग से अपने भक्तों का उद्धार करने को अवतरित हुई है। इस तरह के दोष गंगा स्नान से शांत हो जाते हैं। हम सभी गंगा के पृथ्वी पर अवतरण को उनका जन्मदिन मानते हैं। इस पवित्र मौके पर हम सभी को मां गंगे की आराधना कर प्राणीमात्र के कल्याण की मंगल कामना करनी चाहिए। गंगा में प्रवाहित शुद्ध गंगा जल को देखकर सभी ने प्रसन्नता व्यक्त की।

इस मौके पर निहर, अमन, गुरजीत सिंह, सचिन, पंकज कुमार, अशोक कुमार, पवन शर्मा, अमित त्यागी आदि मौजूद रहे। सभी ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया।
-टाइम्स न्यूज़ गजरौला (अमरोहा).