विधायक तरारा ने चिकित्सा सेवा से जुड़े लोगों और मीडियाकर्मियों को मास्क, सेनिटाइजर, पीपीई किट प्रदान की

rajeev-tarara-gajraula
विधायक ने वैश्विक संकट से उबरने के लिए घरों में रहने और जरुरी सावधानियां बरतने के बारे में बताया.
धनौरा विधायक राजीव तरारा ने कोरोना वायरस के संक्रमण के बचने के लिए चिकित्सा सेवा से जुड़े लोगों और मीडियाकर्मियों को मास्क, सेनिटाइजर, ग्लब्स एवं पीपीई किट प्रदान की है। इसी के साथ एक बच्चे के जन्मदिन पर उसे सेनिटाइजर की शीशी और मास्क दिए। इस मौके पर विधायक ने इस वैश्विक संकट से उबरने के लिए घरों में रहने और जरुरी सावधानियां बरतने के बारे में बताया।

vidhayak-rajeev-tarara

विधायक राजीव तरारा सबसे पहले सीएचसी पहुंचे। उन्होंने अपनी विधायक निधि से मंगवाये मास्क, पीपीई किट, सेनिटाइजर और ग्लब्स सीएचसी में मौजूद स्वास्थ्य ​कर्मियों को प्रदान किए और कहा कि स्वास्थ्य कर्मी अपनी जान जोखिम में डालकर बीमार लोगों की सेवा में जुटे हैं। ऐसे में उनका दायित्व बनता है कि उनकी हर संभव सहायता की जाए। इसी के साथ विधायक ने कई मीडियाकर्मियों को भी यही सामान वितरित किया और बताया कि मीडियाकर्मी भी लोगों को सही जानकारियां उपलब्ध कराने के लिए खतरे मोल ले रहे हैं। वे उनकी हर संभव सहायता के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे। इस अवसर पर उन्होंने लोगों से अपील की कि लोग घरों से बहुत जरुरी काम होने पर ही बाहर निकले और सुरक्षा का पूरा ध्यान रखें। उन्होंने तीन स्थानों पर बच्चों के जन्मदिन के मौके पर उन्हें उपहार स्वरुप सेनिटाइजर की शीशी और मास्क प्रदान किए। उनके साथ अमन अग्रवाल, सतपाल, निहार, सचिन, राजीव, रामनरेश आदि मौजूद थे।

-टाइम्स न्यूज़ गजरौला.