![]() |
'कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से बचने के लिए अपने घर में सुरक्षित रहें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें'. |
डॉ. प्रजापति ने कहा है कि यह शाखा प्रतिदिन लगाई जाएगी। योगासन आदि से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता का विकास होता है तथा अन्य बीमारियों से बचाव होता है। इसे दृष्टिगत रखते हुए संघ ने लोगों से नित्य योग करने का आह्वान किया है।

उन्होंने कहा कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से बचने के लिए अपने घर में सुरक्षित रहें। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते रहें। केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की।
डॉ. उत्तम प्रजापति ने सभी से निवेदन किया है कि प्रतिदिन योग करें और निरोग रहें। योग करने से रोग प्रतिरोधक क्षमता का विकास होगा, जो कोरोना संक्रमण से लड़ने में सहायक है।
इस अवसर पर डॉ. प्रजापति के साथ गोपाल कृष्ण, राधिका प्रजापति आदि ने योग किया।
-टाइम्स न्यूज़ गजरौला (अमरोहा)