![]() |
अभी तक 12 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। जबकि एक्टिव केसों की संख्या 17 है. |
सीएमओ मेघ सिंह के अनुसार शनिवार को कुल 80 सैंपल की रिपोर्ट आयी जिसमें दो कोरोना पॉजिटव पाए गये। 78 लोगों के सैंपल निगेटिव आए हैं।
जिले में कोरोना संक्रमित मरीज़ों की संख्या 30 पहुंच गयी है। अभी तक 12 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। जबकि एक्टिव केसों की संख्या 17 है। एक कोरोना संक्रमित महिला की मौत हो चुकी है।
गजरौला के लक्ष्मी नगर निवासी भाईयों की मां आज स्वस्थ होकर घर आ गयी है। वे 15 अप्रैल को कोरोना संक्रमण होने के बाद से मुरादाबाद के अस्पताल में भर्ती थीं। दोनों भाई 27 अप्रैल को घर आ गए। जबकि कल 5 लोग कोरोना संक्रमण को मात देकर वापस लौट चुके हैं। उससे पूर्व 6 लोग स्वस्थ होकर वापस आए हैं। कुल 12 लोग कोरोना संक्रमण होने के बाद हुए इलाज में स्वस्थ हुए हैं। नौगांवा सादात निवासी एक महिला की कोरोना संक्रमण से मौत भी हुई है।
कोरोना संक्रमण के अभी तक आए मामले :
8 अप्रैल : 2 मामले
9 अप्रैल : 5 मामले
13 अप्रैल : 2 केस
15 अप्रैल : 1 मामला
20 अप्रैल : 7 मामले
21 अप्रैल : 1 केस
22 अप्रैल : 5 मामले
24 अप्रैल : 2 मामले
27 अप्रैल : 2 केस
29 अप्रैल : 1 मामला, वृद्धा की मौत
2 मई : 2 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए.
कुल मामले : 30
स्वस्थ हुए : 12
मृत्यु : 1
सक्रिय मामले : 17