हापुड़ की साध संगत संस्था ने प्रवासियों को भोजन आदि उपलब्ध कराया

hapur-migrant-workers
लोगों को भोजन, पानी, कोल्ड ड्रिंक आदि वितरित किया और उनके आगे के रास्ते के लिए भी भोजन की व्यवस्था की गई.
हापुड़ की संस्था साध संगत डेरा श्री सद्गुरु भगवान दास जी के द्वारा हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, पंजाब आदि से पैदल चल कर आ रहे प्रवासियों की दयनीय स्थिति देखते हुए बाबूगढ़ छावनी पर भोजन आदि की व्यवस्था करायी गयी। संस्था से जुड़े हरपाल सिंह, संजय डंग, निखिल कपूर, अनूप सिंह, जतिन कपूर, शैलेंद्र डंग, रिंकू ढींगरा आदि ने प्रवासियों को अन्न-जल उपलब्ध कराया। साथ ही तीर्थ नगरी बृजघाट में बैठे प्रवासियों और बसों में सवार होकर जा रहे लोगों को भोजन, पानी, कोल्ड ड्रिंक आदि वितरित किया और उनके आगे के रास्ते के लिए भी भोजन की व्यवस्था की गई।

brijghat-news
pravasi-sadh-sangat

संस्था से जुड़े शैलेन्द्र कुमार डंग ने बताया कि हमारी संस्था शुरु से ही प्रवासियों को भोजन आदि उपलब्ध करा रही है। संस्था भोजन, पानी, कोल्ड ड्रिंक, बिस्कुट आदि लोगों को वितरित कर रही है।

-बृजघाट से नरेश शर्मा.