कोविड-19 से बचाव के लिए डॉ. जिन्दल ने बैठक की

jindal-covid-19
डॉ. जिन्दल ने रोगप्रतिरोधी शक्ति मजबूत करने के उपाय तथा जीवन शैली पर विस्तार से बताया.
नगर के वरिष्ठ चिकित्सक तथा प्रमुख समाजसेवी डॉ. बीएस जिन्दल की अध्यक्षता में 28 चिकित्सकों की एक बैठक हुई। बैठक में उप-मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अमोल सिंह भी मौजूद थे। कोविड-19 के खतरों से भली-भांति परिचित चिकित्सक समुदाय ने रोग से बचाव आदि पर गहन चिंतन किया। इस सिलिसिले में डॉ. बीएस जिन्दल ने शरीर की रोगप्रतिरोधी शक्ति मजबूत करने के उपाय, खान-पान तथा जीवन शैली पर विस्तार से बताया। उन्होंने निरोगी काया के लिए योगाभ्यास, जिसमें श्री श्री रविशंकर की सुदर्शन क्रिया को महत्व देते हुए जरुरी बताया।

dr-bs-jindal-dhanaura
dr-jindal-dhanora

जरुरतमंदों को अन्नदान किया
डॉ. जिन्दल वर्षों से जरुरतमंदों के प्रति वर्ष 50 किलो प्रति जरुरतमंद दान करते आ रहे हैं। इसी क्रम में उन्होंने इस वर्ष भी यह सेवा जारी रखी तथा अन्न दान किया। हालांकि वे कोविड-19 से बचाव के लिए जारी देशव्यापी लॉकडाउन के प्रथम चरण से ही जरुतमंदों को राशन उपलब्ध कराने में जुटे हैं। यह सिलसिला लगातार जारी है।

-टाइम्स न्यूज़ मंडी धनौरा.