![]() |
गजरौला में अब मोहल्ला लक्ष्मी नगर के तीनों कोरोना संक्रमित लोग स्वस्थ हैं. |


लक्ष्मी नगर निवासी दो भाई 9 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव पाए गये थे। उन्हें 6 अप्रैल को अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उनके सैंपल लिए गये। जांच में पॉजिटिव आने के बाद दोनों भाई गजरौला के पहले कोरोना संक्रमित मरीज थे। उसके बाद परिवार के सभी सदस्यों की जांच की गयी। उनकी मां असगरी बेगम की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आयी। जबकि अन्य सदस्य निगेटिव आये थे। महिला को 15 अप्रैल को कोरोना संक्रमण के चलते मुरादाबाद भेजा गया, जहां उनका इलाज चला। उनके दोनों बेटे 27 अप्रैल को स्वस्थ होकर लक्ष्मी नगर आ गये जिन्हें 14 दिन के होम क्वारंटीन में रहने को कहा गया है। 2 मई को मां भी स्वस्थ होकर आ गयी।
गजरौला में अब तीनों कोरोना संक्रमित लोग स्वस्थ हैं।
जिले में अबतक 12 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। यहां कुल कोरोना संक्रमण के मामले 30 पहुंच गये हैं जिनमें एक्टिव केस 17 हैं। एक कोरोना संक्रमित की मौत हो चुकी है।
-टाइम्स न्यूज़ गजरौला (अमरोहा).