![]() |
फल-सब्जी तथा किराना का सामान उचित दरों पर नियमित उपलब्ध कराने की मांग लोगों ने की है. |
विजय नगर के कई लोगों का कहना है कि उन्हें निकटवर्ती रस्तौगी कन्फैक्शनरी से ऑर्डर पर सामान नहीं मिल रहा। लोगों का कहना है कि उन्हें कम सामान मांगने पर यह कहकर टरकाया जा रहा है कि कल बताना। जबकि देवांशु मल्टीप्लैक्स जो विजय नगर से थोड़ी दूर पड़ती है, उससे त्वरित आपूर्ति की जा रही है। वे सहर्ष ऑर्डर बुक कर त्वरित सेवा उपलब्ध करा रहे हैं।

नामित दूध विक्रेता भी बहानेबाजी कर रहे हैं तथा 56 रुपए लीटर दूध बेच रहे हैं जबकि किसानों का कहना है कि दूध के दाम धराशायी हो गये हैं। गांवों में मात्र 25 रुपए लीटर या उससे भी कम दामों पर दूध उपलब्ध है। दोगुने दाम पर दूध उपलब्ध कराना न्यायसंगत नहीं। वैसे ही लोगों के पास धन की कमी है तिस पर महंगायी।
फल-सब्जी तथा किराना का सामान उचित दरों पर नियमित उपलब्ध कराने की मांग लोगों ने की है।
-टाइम्स न्यूज़ गजरौला (अमरोहा).