कोरोना का कहर भी नहीं थाम पायेगा गजरौला में विकास के पहिये

palika-gajraula-anshu-nagpal
गजरौला पालिका बोर्ड ने विकास के लिए पारित किये करीब 46 करोड़ रुपए.
पालिकाध्यक्ष अंशु नागपाल ने कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ मुहिम के चलते भले ही थोड़े समय के लिए विकास कार्य धीमे पड़ गये थे लेकिन अब पालिका तेजी से कार्य करने को तैयार है। नागपाल अपने मालगोदाम स्थित आवास पर बजट प्रस्तुति के मौके पर पालिका बोर्ड के सदस्यों को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने नगर को गार्बेज फ्री सिटी रेटिंग में प्रदेश में पहले स्थान पर आने के लिए सभी सभासदों, पालिका कर्मियों, सफाई कर्मियों और नागरिकों का आभार व्यक्त किया। साथ ही भरोसा दिलाया कि इसी तरह सहयोग बनाए रखें, वे नगर को सबसे सुन्दर, स्वच्छ तथा सुविधाजनक नगर बनाने में सफल होंगी। कोरोना से निपटने में बरती जाने वाली सावधानियों का उन्होंने कड़ाई से पालन करने का आग्रह किया। पूर्व सांसद देवेन्द्र नागपाल बैठक में पूरे समय मौजूद रहे। उन्होने नगर के विकास में पूरे सहयोग का आश्वासन दिया।

gajraula-palika

जरुर पढ़ें : गजरौला को कूड़ा मुक्त शहरों में पहला स्थान मिला

अंशु नागपाल ने वर्ष 2020-21 के विकास कार्यों के लिए 45 करोड़ 88 लाख 24 हज़ार रुपये का बजट बोर्ड बैठक में प्रस्तुत कराया। इस राशि से नगर की सड़कें, नाले-नालियां तथा विकास के वे सभी काम कराये जाने हैं, जिनकी यहां जरुरत है। प्रस्तुत बजट में इ.ओ. ने 45 करोड़, 96 लाख, 49 करोड़ की अनुमानित आय का ब्यौरा प्रस्तुत किया। आय-व्यय का यह बजट सर्वसम्मति से बोर्ड ने प्रस्तुत कर दिया।

anshu-nagpal-gajraula

इस मौके पर बैठक में सभी लोग मुंह पर मास्क लगाकर सुरक्षित दूरी बनाये रहे तथा सेनिटाइज़र का प्रयोग कर बैठक कक्ष में उपस्थित हुए। पालिका बैठक कक्ष में कम स्थान होने के कारण पालिकाध्यक्ष ने अपने विस्तृत आवास में बैठक रखी थी।

बैठक में देशवीर सिंह चाहल, अमित कुमार, मुनरी देवी, मुनेश देवी, शाहीन, अमरीक सिंह डब्बू, विनोद कुमार, मुकेश, धर्मेन्द्र कुमार, परवीन खातून, अरविन्द यादव, कल्पना तथा जगतपाल सिंह आदि ने भाग लिया।

-टाइम्स न्यूज़ गजरौला.