![]() |
गजरौला पालिका बोर्ड ने विकास के लिए पारित किये करीब 46 करोड़ रुपए. |

जरुर पढ़ें : गजरौला को कूड़ा मुक्त शहरों में पहला स्थान मिला
अंशु नागपाल ने वर्ष 2020-21 के विकास कार्यों के लिए 45 करोड़ 88 लाख 24 हज़ार रुपये का बजट बोर्ड बैठक में प्रस्तुत कराया। इस राशि से नगर की सड़कें, नाले-नालियां तथा विकास के वे सभी काम कराये जाने हैं, जिनकी यहां जरुरत है। प्रस्तुत बजट में इ.ओ. ने 45 करोड़, 96 लाख, 49 करोड़ की अनुमानित आय का ब्यौरा प्रस्तुत किया। आय-व्यय का यह बजट सर्वसम्मति से बोर्ड ने प्रस्तुत कर दिया।

इस मौके पर बैठक में सभी लोग मुंह पर मास्क लगाकर सुरक्षित दूरी बनाये रहे तथा सेनिटाइज़र का प्रयोग कर बैठक कक्ष में उपस्थित हुए। पालिका बैठक कक्ष में कम स्थान होने के कारण पालिकाध्यक्ष ने अपने विस्तृत आवास में बैठक रखी थी।
बैठक में देशवीर सिंह चाहल, अमित कुमार, मुनरी देवी, मुनेश देवी, शाहीन, अमरीक सिंह डब्बू, विनोद कुमार, मुकेश, धर्मेन्द्र कुमार, परवीन खातून, अरविन्द यादव, कल्पना तथा जगतपाल सिंह आदि ने भाग लिया।
-टाइम्स न्यूज़ गजरौला.