![]() |
व्यापारियों ने अपना दुख-दर्द पूर्व सांसद से व्यक्त किया तो उन्होंने एसडीएम से इस संबंध में बात की. |


व्यापारी नेता अरविन्द अग्रवाल, नवीन कुमार गर्ग, हरि शंकर अग्रवाल सहित नगर के प्रमुख व्यापारी नगर के ग्रीन जोन में आने के बाद भी बाज़ार न खोले जाने से चिंतित थे। वे प्रशासन से इसके लिए कई बार निवेदन कर चुके थे लेकिन आठ दिन बीतने के बाद भी समस्या का समाधान न होने से इन लोगों ने नगर पालिका परिषद अध्यक्ष अंशु नागपाल के पति पूर्व सांसद देवेन्द्र नागपाल से सहायता की गुहार लगायी। नागपाल दंपत्ति लॉकडाउन लागू होने के समय से ही नगर से बाहर थे। व्यापारियों की गुहार पर वे यहां आये तथा उनसे विचार विमर्श किया। व्यापारियों ने अपना दुख-दर्द पूर्व सांसद से व्यक्त किया तो उन्होंने एसडीएम से इस संबंध में बात की और बंद मोहल्लों के साथ बाज़ार खोलने को कहा। एसडीएम शशांक चौधरी ने लक्ष्मी नगर, कवि नगर, अतरपुरा, फाजलपुर तथा विजय नगर आदि बंद किए मोहल्लों को कल दोपहर तक खोलने का आश्वासन दिया जबकि बाज़ार को तीन-चार दिन बाद धीरे-धीरे खोलने की बात कही है।
~टाइम्स न्यूज़ गजरौला.