![]() |
दुकानदारों की बातें ध्यान से सुनने के बाद विधायक ने इसके लिए संबंधित अधिकारियों से बात कर उचित रास्ता निकालने का आश्वासन दिया. |
आदर्श किराना कमेटी ने नगर में ऑड-ईवन मॉडल पर दुकानें खोलने के प्रशासनिक फैसले को रद्द कर सभी दुकानों को पहले की तरह एक साथ खोलने की मांग की है। इस सिलसिले में किराना कमेटी के सदस्य धनौरा विधायक राजीव तरारा से मिले और उन्हें ज्ञापन सौंपा। विधायक ने इसके लिए संबंधित अधिकारियों से विचार विमर्श का आश्वासन दिया।
ज्ञापन में किराना व्यापारियों ने कहा है कि वे शासन द्वारा तय नियमों और मानकों का पालन करते हुए ग्रामांचलों में स्थित फुटकर दुकानदारों और नगरीय जनता को आवश्यक वस्तुओं को उपलब्ध कराते आ रहे हैं। इसमें किराना के साथ आटा-चक्की और स्पेलर को भी जोड़ा जाए तो बेहतर होगा।
हाल में शासन द्वारा ऑड-ईवन फार्मूले के तहत बाजार खोलने का निर्णय लिया गया है। इस संबंध में किराना कमेटी का कहना है कि गजरौला का बाजार बहुत ही छितरा है। जहां भीड़-भड़क्के की गुजांइश ही नहीं। ऐसे में सभी दुकानें एक साथ पूरे दिन खुलें तो दुकानों पर स्वत: ही कम ग्राहक पहुंचेंगे। कम समय, कम दुकानें खुलने से सारे ग्राहक एक साथ सामान लेने उमड़ते हैं-यह भीड़ का मुख्य कारण है।
दुकानदारों की बातें ध्यान से सुनने के बाद विधायक ने इसके लिए संबंधित अधिकारियों से बात कर उचित रास्ता निकालने का आश्वासन दिया।
ज्ञापन पर राजीव कुमार गोयल, अनिल कुमार गर्ग, दिनेश कुमार, महेंद्र सिंह, मुकेश गर्ग, यशपाल सिंह, अजय कुमार आदि के हस्ताक्षर थे।
-टाइम्स न्यूज़ गजरौला.