![]() |
लोगों का आरोप है कि नए स्थान पर दुकानें जाने से माहौल खराब होगा. |
विरोध करने वालों को पता चला कि दोनों दुकानें धनौरा रोड पर फाजलपुर में लगभग डेढ़ सौ मीटर पूरब की दुकानों में जाने वाली हैं। मोहल्ले के कई लोग जिनमें पहली दुकानों के मालिक और सभासद मुनरी देवी भी शामिल हैं, इसके खिलाफ हो गये। इन लोगों ने विश्व हिन्दू परिषद के नेताओं के साथ मिलकर डीएम और सीएम को पत्र लिखा, साथ ही कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान से भी शिकायत की। इन लोगों का आरोप है कि नए स्थान पर दुकानें जाने से माहौल खराब होगा। दो धर्मस्थल और एक स्कूल तथा एक अस्पताल उनके निकट पड़ते हैं। ऐसे में दुकानों का तबादला किया जाना खतरनाक होगा।
![]() |
फाज़लपुर में शराब की दुकानों पर मोहल्लें की महिलाओं ने गोबर आदि फेंक कर विरोध दर्ज किया था. |
इस तरह की शिकायत करने वालों में विश्व हिन्दू परिषद नेता वीर सिंह भगतजी, लोकेश शर्मा, मदीना मस्जिद के उमर फारुख सैफी, अनवार सैफी, सभासद मनूरी देवी तथा काविन्दर सिंह आदि के नाम शामिल हैं।
उल्लेखनीय है कि यहां से दुकानें बंद कराने को पहले भी महिलायें विरोध में उतरी थीं लेकिन नहीं हट सकीं दुकानें।
जरुर पढ़ें - शराबियों की बहुत हमदर्द है सरकार : गजरौला में विरोध के बावजूद शराब की दुकानें बढ़ीं
-टाइम्स न्यूज़ गजरौला.