ब्रजघाट से चौदह हजार से अधिक प्रवासियों को बसों द्वारा घर भिजवाया

migrant-workers
मई में 441 बसों द्वारा प्रवासी मजदूरों को उनके गृह जनपद तक भिजवाया गया है.
ब्रजघाट से अबतक साढ़े चौदह हजार प्रवासियों को उनके गृह जनपद भिजवाया जा चुका है। कुल 441 बसों के द्वारा लोगों को भेजा गया है। यह इसी माह का आंकड़ा है।

दूसरे राज्यों से भारी संख्या में प्रवासी मजदूर गंतव्य तक जा रहे हैं। अभी भी लोग पैदल चलकर यूपी में प्रवेश कर रहे हैं। लॉकडाउन के दौरान मई महीने में करीब पन्द्रह हजार प्रवासी मजदूर ब्रजघाट पहुंचे हैं। प्रशासन ने उनके ठहरने और भोजन आदि की व्यवस्था के बाद उन्हें बसों के माध्यम से उनके गृह जनपद भिजवाया है। इस अवसर पर विभिन्न सामाजिक संगठनों भी मजदूरों की मदद को आगे आये हैं। चूंकि मजदूर अभी भी आ रहे हैं, इसलिए प्रशासन व सामाजिक संगठन आदि उनके लिए खाद्य सामग्री उपलब्ध करा रहे हैं।

pravasi-workers

नायब तहसीलदार नितिन कुमार ने बताया कि प्रारंभ से लेकर आज तक लगभग 441 बसों के द्वारा 14,500 प्रवासियों को गढ़मुक्तेश्वर प्रशासन द्वारा बसों के माध्यम से उनके घर भेजा जा चुका है।

-ब्रजघाट (हापुड़) से नरेश शर्मा.