![]() |
दिल्ली, हरियाणा, गुजरात, राजस्थान, पंजाब आदि से पैदल चलकर लोग अपने घरों को जा रहे हैं. |

लोगों ने बताया कि दिल्ली, हरियाणा, गुजरात, राजस्थान, पंजाब आदि से वे पैदल चलकर अपने घरों को जा रहे हैं। भूखे-प्यासे लोगों को समाजसेवियों व प्रशासन ने खाना खिलाया और लोगों को बस मे बैठाकर उनके जनपदों को रवाना किया।


पैदल व साईकिल से आ रहे लोगों को थर्मल स्क्रीनिंग कराने के पश्चात बसों में बैठा कर गृह जनपदों के लिए रवाना किया। नगर पालिका व समाजसेवियों ने भूखे लोगों को भोजन आदि की व्यवस्था करायी। भोजन के पैकेट बांटे गये तथा आगे के रास्ते के लिए भी भोजन व पानी आदि दिए गये। लोगों ने पुलिस, नगर पालिका व उसके कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया।

प्रवासी मजदूर गोरखपुर, बहराइच, आजमगढ़, बलिया, सुल्तानपुर, सीतापुर, कन्नोज, उन्नाव, महाराज गंज, सिद्वार्थ नगर, कुशीनगर, लखनऊ, हरदोई, बांदा, गौंडा, सोनभद्र, चित्रकूट, बस्ती,चंदौली, रामपुर, रायबरेली, अमेठी, प्रतापगढ़, बदायूँ, संभल, मुरादाबाद, लखीमपुर खीरी आदि जिलों के थे। उन्हें प्रशासनिक अधिकारियों ने उ.प्र. परिवहन की बसों से उनके गृह जनपद तक भिजवाया।
उपजिलाधिकारी विजयवर्धन तोमर ने कहा कि तीर्थनगरी बृजघाट में आने वाले सभी प्रवासी मजदूरों को बसों के द्वारा गंतव्य तक पहुंचाया जा रहा है।
-बृजघाट से नरेश शर्मा.