41 दिनों से अनवरत चला रहे हैं मोदी-योगी रसोई विधायक तरारा

rajeev-tarara-vidhayak
जब तक लॉकडाउन जारी रहेगा विधायक राजीव तरारा की रसोई की सेवायें भी चलती रहेंगी.
कई समाजसेवी संगठन तथा नेता कुछ समय तक जरुरतमंदों को लॉकडाउन के दौरान भोजन आदि की सेवा कर पीछे हट गये हैं। चंद समाजसेवी या नेता ही लॉकडाउन 3.0 तक सेवायें दे पा रहे हें। इनमें विधायक राजीव तरारा द्वारा जारी मोदी-योगी रसोई की सेवायें लगातार 41 दिनों से जारी हैं तथा जब तक लॉकडाउन जारी रहेगा बदस्तूर सेवायें भी चलती रहेंगी।

विधायक के मुताबिक वे यह सेवा अपने खर्च पर जारी रखे हैं। अपने आवास के साथ ही बछरायूं और धनौरा में भी उन्होंने मोदी-योगी रसोई चलवा रखी है। तीनों स्थानों से सुबह-शाम दोनों समय जरुरतमंदों तक तैयार भोजन के पैकेट भिजवाये जाने का सिलसिला जारी है। वे 41 दिनों से सेवायें जारी रखे हुए हैं।

rajeev-tarara-kitchen

यही नहीं राजीव तरारा ने प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री राहत कोष में भी अपने सामर्थ्यानुसार विशाल राशि दान दी है। वे कोरोना के खिलाफ हर स्तर से जंग छेड़े हैं। किसानों तथा गरीब मजदूरों की समस्याओं के समाधान के लिए वे पूरे क्षेत्र में लोगों के बीच समय-समय पहुंच रहे हैं। हाल ही में गेहूं क्रय केन्द्रों पर जाकर उन्होंने तौल प्रक्रिया की स्थिति का जायजा लिया तथा लापरवाह केन्द्र प्रभारियों को सुधारने की हिदायत के साथ जरुरी कार्रवाई भी करायी।

-टाइम्स न्यूज़ गजरौला.