बागड़ियों को राशन-किट बांटी विधायक राजीव तरारा ने

rajeev-tarara
गजरौला में अपने आवास पर जारी रसोई में पूरियां तलने का काम तरारा स्वयं कर रहे हैं.
धनौरा विधायक राजीव तरारा अपनी टीम के साथ जरुरतमंदों की सेवा में संलग्न हैं। वे धनौरा विधानसभा क्षेत्र के साथ जोया में भी आरएसएस कार्यकर्ताओं के साथ जरुरतमंदों को भोजन आदि वितरित करते आ रहे हैं।

rajeev-tarara-bagdi
rajeev-tarara-bagdi

नगर के करीब ढाई दर्जन बागड़ी परिवारों के बीच पहुंचकर उन्होंने राशन किट वितरित कीं। जिसमें आटा, दाल, चावल, नमक, तेल, चीनी आदि राशन दिया गया। इससे पूर्व वे इन परिवारों में सुबह-शाम तैयार भोजन (पूड़ी-सब्जी आदि) वितरित करते आ रहे हैं। दो माह के लॉकडाउन में प्रतिदिन जरुरतमंदों जिनमें रेहड़ी, ठेला वाले, गरीबों, मजदूरों, राहगीरों तथा ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों आदि को भोजन वितरित करते आ रहे हैं।

rajeev-tarara-puri
rajeev-tarara

धनौरा, बछरायूं और गजरौला में संचालित मोदी-योगी रसोई का संपूर्ण व्यय राजीव तरारा स्वयं वहन कर रहे हैं जबकि गजरौला में अपने आवास पर जारी रसोई में पूरियां तलने का काम वे स्वयं कर रहे हैं। मास्क बनाने का काम अपनी सिलाई मशीन पर प्रतिदिन करते हैं तथा उन्हें निशुल्क बांटते हैं।

-टाइम्स न्यूज़ गजरौला.