राशन वितरण में सुरक्षा नियमों का खुला उल्लंघन

ration-shop-in-gajraula
बिना जांच के ही रद्द कर दिए अनेक कार्ड, नए राशन कार्ड बनाने में विलम्ब, जरुरतमंदों को राशन की किल्लत.
देश लॉकडाउन के तीन चरण झेल चुका और कुछ रियायतों के साथ हम चौथे चरण की ओर चलने वाले हैं। संक्रमित लोगों की तादाद घटने के बजाय तेजी से बढ़ रही है। फिर भी डब्ल्यूएचओ तथा सरकार के द्वारा जारी सुरक्षा उपायें का उल्लंघन करने से लोग बाज नहीं आ रहे।

ration-vitran-gajraula
gajraula-ration-shop
ration-in-gajraula

नगर में राशन की दुकानों पर सुरक्षा उपायों की लगातार धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। फाजलपुर में स्थित दोनों राशन की दुकानों पर अनेक लोग जहां बिना मास्क के गल्ला लेते देखे गये वहीं दोनों राशन डीलर भी बिना मास्क के मौजूद थे। लोग भीड़ के रुप में उचित दूरी की परवाह किए बिना राशन की प्रतीक्षा में खड़े थे। यही नहीं दुकानों के सामने कोई भी ऐसा अवरोध नहीं लगाया गया है जिससे गल्ला लेते समय दुकानदार और ग्राहक एक निश्चित दूरी से राशन ग्रहण करे।

यह स्थिति अकेले फाजलपुर में ही नहीं थी बल्कि नगर की ज्यादातर राशन दुकानों का यही हाल है। एक-दो डीलर ही नियमों के पालन के साथ काम कर रहे हैं।

ration-distribution-shop-in-gajraula

केन्द्र सरकार की ओर से कहा जा रहा है कि जिनके पास कार्ड नहीं हैं वे ही राशन ले सकते हैं, जबकि यहां पूरे जनपद से खबरें मिल रही हैं कि राशन कार्ड वाले भी बड़ी संख्या में राशन नहीं ले पा रहे। प्रशासन ने बिना उचित जांच के हज़ारों वैध नागरिकों के राशन कार्ड स्वेच्छा से रद्द कर दिए। नए कार्ड बनाने में पूर्ति विभाग रुचि नहीं ले रहा। ऐसे में जरुरतमंदों के कार्ड भी नहीं बनाए जा रहे।

राशन डीलरों का कहना है कि उनके पास मौजूदा कार्ड धारकों के लिए ही राशन आ रहा है। ऐसे में बिना कार्ड धारकों को गल्ला कहां से उपलब्ध करायें? नेता तो कुछ भी बयान दे देते हैं।

-टाइम्स न्यूज़ गजरौला (अमरोहा).