
मुरादाबाद जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ों तेजी से बढ़ रहा है। यहां 250 के करीब कोरोना के संक्रमित सामने आए हैं। अभी तक बारह मरीज़ों की मौत हो चुकी है। जबकि 164 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।
शहर की बात करें तो यहां स्थिति अभी चिंताजनक बनी हुई है। अनुमान लगाया जा रहा जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ेगी वैसे-वैसे संक्रमण के मामले आते जायेंगे। जांच की रफ्तार बेहद सुस्त गति से चल रही है जिसे बढ़ाये जाने की ज़रुरत है। अभी साढ़े सात हजार से कम लोगों के ही सैंपल लिए गये हैं।





बाजार बंद हैं और लोग बेरोजगारी में इधर-उधर बैठे मिल जायेंगे। दिहाड़ी मजदूरों की हालत बेहद खराब है। उन्हें काम की तलाश है, और काम लगभग बंद पड़ा है। मार्केट भी सूना-सूना है। दुकानों पर ग्राहक गायब हैं। देखें तस्वीरें :

















































टाइम्स न्यूज़ मुरादाबाद.
(सभी फोटो : हरमिन्दर चहल)