जुबिलेंट ने लगाये 500 पौधे, मानसून तक 25 हजार पौधे रोपने का लक्ष्य

jubilant-gajraula
जुबिलेंट कंपनी द्वारा पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरुक किया जा रहा है.

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जुबिलेंट लाइफ साइंसेज लि. द्वारा 500 पौधे कंपनी परिसर व रसूलपुर बायोकम्पोस्ट यार्ड में लगाये गये। महाप्रबंधक जनसंपर्क सुनील दीक्षित ने बताया कि कंपनी की ओर से इस मानसून 25 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरुक भी किया जा रहा है।

gajraula-jubilant-photo

पौधारोपण के दौरान यूनिट हैड राधेश्याम सिंह, साइट हैड डॉ. पी.के. मिश्रा, धर्मेंद्र मेहरा, हितेंद्र अवस्थी, शशांक बालियान, विष्णु गौतम आदि मौजूद रहे।

-टाइम्स न्यूज़ गजरौला.

और नया पुराने