राहुल गांधी के जन्मदिन पर कांग्रेसियों ने मौन धारण कर शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी

gajraula-congress
'हमारे देश की सेना किसी भी दुश्मन को मुँहतोड़ जवाब देने में सक्षम है'

गजरौला स्थित इन्दिरा चौक पर ब्लॉक व नगर कांग्रेस कमेटी द्वारा पूर्व राष्ट्रिय अध्यक्ष राहुल गाँधी का जन्मदिन भारत चीन सीमा पर शहीद हुए भारत के वीर सैनिकों को दो मिनट का मौन धारण कर मनाया गया। सैनिकों को नमन करते हुए श्रदाँजलि अर्पित की गई। 

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष ओमकार सिंह कटारिया ने कहा कि भारत इस समय कोविड-19 की त्रासदी से गुजर रहा है। सीमा पर अपने वतन के लिए हमारे जवान शहीद हो रहे हैं। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर जनपद अमरोहा में जिला ब्लॉक व नगर कांग्रेस कमेटियां भारत माँ की रक्षा करते हुए अपने प्राण न्योछावर करने वाले वीर सपूतों को दो मिनट का मौन धारण कर नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। हमें अपने देश की सेना पर गर्व है। हमारे देश की सेना किसी भी दुश्मन को मुँहतोड़ जवाब देने में सक्षम है।

congress-rahul-gandhi

बाद में कांग्रेसी सरहदों की सीमा की सुरक्षा कर रहे फ़ौजी सुनील कुमार के सालेमपुर गौसाई और मौहल्ला जलालनगर निवासी फ़ौजी फहीम के घर गए और परिजनों की कुशलक्षेम पूछी और हर सम्भव सहायता का भरोसा दिया। 

congress-gajraula

इस मौके पर जिला अध्यक्ष ओंकार सिंह कटारिया, प्रदेश सचिव (अ.वि.) साजिद चौधरी, ओम प्रकाश पंवार, नगर अध्यक्ष मनसूर सलमानी, वाहिद अली सैफ़ी, नाजमा खातून, चंद्रपाल सिंह मौर्य, विजय कुमार मौर्य, नदीम चौधरी, नकुल पंवार, शौभित शर्मा, वसीम मलिक, जामीन खाँ, अय्यूब मन्सूरी, कामिल खान, जयपाल सिंह आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

-टाइम्स न्यूज़ गजरौला.