नोडल अधिकारी के निर्देश पर स्वयं सेविकाएं घरों में बना रहीं मास्क

corona-yodha-girls
कोरोना योद्धा के रुप में कार्य कर रहीं छात्रायें सिलाई मशीन से मास्क बनाकर उत्तम कार्य कर रही हैं.

जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना वायरस से लोगों को सुरक्षित रखने व सोशल डिस्टेंस का पालन व मास्क लगाने के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना की नोडल अधिकारी के निर्देश पर केशव मारवाड़ गर्ल्स डिग्री कॉलेज की छात्राएं जुटी हैं।

corona-mask-preparation

छात्राओं ने लोगों को कोरोना वायरस से बचाव की जानकारी दी। नोडल अधिकारी डॉ. शशि शर्मा के निर्देश पर छात्रायें अपने हाथों से मास्क तैयार कर रही हैं। 

mask-corona

नोडल अधिकारी ने बताया कि कु. सोनम, कृति तोमर,सफिया सैफी,चंचल सैनी,आंचल सैनी आदि ने मास्क तैयार किए हैं जिन्हें ग्रामीण क्षेत्रों में वितरित किया जाएगा। हर व्यक्ति को कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए जागरुक किया जा रहा है। कोरोना योद्धा के रुप में कार्य कर रहीं छात्रायें सिलाई मशीन से मास्क बनाकर उत्तम कार्य कर रही हैं।

-हापुड़ से नरेश शर्मा की रिपोर्ट.