अमरोहा जिले में कोरोना संक्रमण परिवार के एक सदस्य से दूसरे में फैल रहा है

corona-news-update-amroha
चिकित्सक बार-बार कह रहे हैं कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए एहतियात बेहद जरुरी है

अमरोहा जिले में कोरोना संक्रमितों के मिलने का सिलसिला जारी है। दो दिन में यहां 17 नए कोरोना मरीज़ सामने आये हैं। यह चौंकाने वाली बात है। गुरुवार को 12 संक्रमित का आंकड़ा था। उसके अगले दिन यानी शुक्रवार को भी पांच कोरोना पॉजिटिव मिले। जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 106 हो गया है। जबकि 2 लोगों की कोरोना से मौत भी हो चुकी है।

अब जो अधिकतर मामले सामने आ रहे हैं उनमें प्रवासी मजदूर हैं या फिर वे जो कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आए हैं। गजरौला के कवि नगर के अस्पताल में काम करने वाला कम्पाउंडर कोरोना संक्रमित पाया गया है। वह हसनपुर में कोरोना संक्रमित के संपर्क में आया था। इस तरह कोरोना का संक्रमण फैल रहा है।

वहीं बछरायूं में भी जो प्रवासी मजदूर कोरोना संक्रमित हुआ है, वह यहां नहीं बाहर से ही संक्रमित होकर लौटा है। उसी तरह गजरौला के रहदरा का एक पॉजिटिव केस बाहर से संक्रमित हुआ था। उसके संपर्क में जो लोग आए हैं उन्हें भी संक्रमण का खतरा बराबर बना हुआ है। कई संपर्कों की रिपोर्ट आना बाकी है। 

corona-update-photos

यह भी देखा जा रहा है कि परिवार के एक सदस्य से यह संक्रमण दूसरे में फैल रहा है। इसलिए एहतियात बेहद जरुरी है। अमरोहा जिले में ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जिनमें कोरोना संक्रमित परिवार का सदस्य बाहर से आया और उसने परिवार के दूसरे सदस्यों को संक्रमित कर दिया। इस तरह के शुरुआती मामले गजरौला और अमरोहा में देखने को मिले थे। गजरौला के लक्ष्मी नगर में कोरोना संक्रमित भाई दिल्ली की निजामुद्दीन मरकज़ से लौटे थे। उनके संपर्क में आयी उनकी मां की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। हालांकि वे अब स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। इसी तरह अमरोहा में भी कोरोना संक्रमित व्यक्ति से उनके परिवार के सदस्य कोरोना पॉजिटिव हुए। हसनपुर में भी कोरोना से एक परिवार के दूसरे सदस्य संक्रमित हो गये। अमरोहा और बछरायूं में भी इस तरह के मामले आये हैं। 

चिकित्सक बार-बार कह रहे हैं कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए एहतियात बेहद जरुरी है। वरना हालात बेकाबू हो सकते हैं। शरीर की रोग-प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए सेहतमंद खाद्य पदार्थों का सेवन करते रहें। बाहर का खाना आदि न खायें। मास्क आदि का प्रयोग करें। साबुन आदि से हाथ दिन में कई बार अच्छी तरह धोयें। सैनिटाइज़र का उपयोग करें। ये कुछ जरुरी बातें हैं जिनका ध्यान रखना बेहद जरुरी है। लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग की तो बिल्कुल धज्जियाँ उड़ा रखी हैं। लोग इस ओर ध्यान ही नहीं दे रहे, जबकि यह बेहद जरुरी है।

-टाइम्स न्यूज़ अमरोहा.