पूर्व सांसद देवेन्द्र नागपाल ने गंगा पूजा कर क्षेत्र की सुख-शांति की प्रार्थना की

devendra-nagpal-brijghat
पूर्व सांसद देवेन्द्र नागपाल ने तीर्थ नगरी ब्रजघाट पहुंचकर यहां गंगा माता का आशीर्वाद लिया तथा क्षेत्र व अपने परिवार के लिए प्रार्थना की.

पूर्व सांसद व नगर स्वच्छता प्रेरक देवेंद्र नागपाल ने गंगा की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया। उन्होंने क्षेत्र व अपने परिवार की सुख-शांति के लिए प्रार्थना की। 

लॉकडाउन के बाद सोमवार को धार्मिक स्थलों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए छूट दी गई है। वहां पूजा-अर्चना शुरु हो गई है। भक्त भी आने लगे हैं। पूर्व सांसद देवेन्द्र नागपाल ने तीर्थ नगरी ब्रजघाट पहुंचकर यहां गंगा माता का आशीर्वाद लिया तथा क्षेत्र व अपने परिवार के लिए प्रार्थना की। 

nagpal-in-brijghat

पूर्व सांसद नागपाल ने गंगा सभा आरती समिति द्वारा संचालित मां गंगा रसोई द्वारा लगातार भोजन बांटे जाने पर उनकी प्रशंसा की। 

इस अवसर पर एडवोकेट कपिल नागर, अनुराग बंसल, मूलचंद यादव, मनोज तिवारी, संजय रस्तौगी सहित समस्त समिति के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।

-ब्रजघाट से नरेश शर्मा की रिपोर्ट.