
अमरोहा जिले में कोरोना संक्रमण के 10 नए मामले सामने आए हैं। जांच को भेजे गए 13 सैंपल की रिपोर्ट रविवार देर रात आयी। अमरोहा में पिता और पुत्र कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। गजरौला में हाल में अबतक कुल 4 कोरोना केस हो गए हैं। जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 138 पहुंच गया है। करीब 6000 सैंपलों की जांच हो चुकी है। सभी 10 कोरोना संक्रमितों को एल-2 सैंटर में भर्ती कराया गया है।
अमरोहा निवासी पिता और पुत्र की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने के बाद मोहल्ला सील कर दिया गया है। अमरोहा के ही दो अन्य व्यक्ति भी कोरोना पॉजिटिव पाए गये हैं। सबसे हैरानी वाली बात है कि स्वस्थ होकर लौटे मरीज फिर से कोरोना पॉजिटिव पाए गये हैं। इनमें एक प्रवासी हसनपुर का तथा एक महिला रजबपुर क्षेत्र के पपसरा गांव की निवासी है।

जोया का एक बैंक कर्मचारी और एक महिला सुपरवाइजर भी कोरोना संक्रमित पाए गये हैं। गजरौला के अतरपुरा मोहल्ला निवासी एक बुजुर्ग भी कोरोना संक्रमित पाया गया है। सभी कोरोना संक्रमित लोगों के संपर्कों की खोज तेजी से की जा रही है। इलाकों को सील किया जा रहा है तथा वहां सैनिटाइजेशन का काम शुरु हो रहा है।
गजरौला में तीन जगह गलियां सील कर दी गई हैं। इनमें तिगरिया भूड़, कविनगर और अतरपुरा शामिल है। कविनगर में तीन कोरोना संक्रमित हाल में पाए गये हैं। जबकि तिगरिया भूड़ में कोरोना संक्रमित आकर रुका था।
जिले में अब कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की संख्या 138 हो गयी है। दो लोगों की मौत भी हो चुकी है।
-टाइम्स न्यूज़ गजरौला.