
जनपद में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। गुरुवार को कोरोना के 57 मरीज एक साथ सामने आए हैं। अकेले पिलखुवा में 23 मरीज निकले हैं जबकि हापुड़ से 2, कोटला मेवातियन में 19, असोड़ा में 1, बड़ा बाजार धौलाना में 2 मामले आए हैं।
इससे प्रशासन के हाथ-पैर फूल गये हैं और लोगों में दहशत का माहौल है। इसके बाद हापुड़ में कोरोना संक्रमित मरीज़ों की संख्या 350 को पार कर गई है। 8 लोगों की अबतक मौत हो चुकी है।
प्रशासन की ओर से बार-बार कोरोना से बचाव के लिए अपील की जा रही है। बिना मास्क के बाहर निकलने पर पाबंदी है। इसलिए लोगों को मास्क आदि से अपना मुंह ढककर बाहर जाना चाहिए। नियम का पालन न करना कोरोना संक्रमण को खुली दावत देना है।
-हापुड़ से नरेश शर्मा की रिपोर्ट.