
जिलाधिकारी अदिति सिंह के आदेशों के क्रम में अपर जिलाधिकारी जयनाथ यादव सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी व संबंधित के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे।
बैठक में सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी महेश शर्मा ने बताया कि लाॅकडाउन के दौरान सड़क दुर्घाटनाओं में कमी आई है। लेकिन उसके उपरान्त भी परिवहन व पुलिस विभाग द्वारा दुर्घाटनाओं को रोकने के लिये समन्वित प्रवर्तन की कार्यवाही की जाती रही है। माल वाहनों में ओवर लोडिंग, निर्धारित क्षमता से अधिक व्यक्तियों को बैठाना, नशे में वाहन चलाना, वाहन चलाते समय मोबाईल का प्रयोग करने पर, हेल्मेट व सीट बेल्ट का उपयोग न करने पर और बिना थर्ड पार्टी बीमा के वाहन का संचालन करने पर परिवहन व यातायात पुलिस विभाग द्वारा समय-समय पर उचित कार्यवाही की जा रही है।

बैठक में यातायात निरीक्षक ने अपर जिलाधिकारी को बताया कि वर्ष- 2020 में 11 हजार 462 ई-चालान किये गये तथा 13 लाख 64 हजार जुर्माना भी वसूला गया है। सड़क निर्माण एजेन्सी के प्रतिनिधि ने अवगत कराया कि टोल पर सीसी टीवी कैमरे लगाये गये हैं जिनके क्रियशील होते ही वाहनों की स्पीड पर नियन्त्रण करना सम्भव होगा।
अपर जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी व जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिये कि वह स्कूल प्रबन्धकों से वाहन के लाईसेन्स व वाहन चालकों के चरित्र का सत्यापन का कार्य कराये। वर्ष 2019 में 09 वनरेबल पाईन्ट, ब्लैक स्पाट चिन्हित किये गये थे। जिनको सुधारने की जिम्मेदारी सड़क निर्माण एजेन्सी की थी। ऐसे स्थलों पर सड़क सुरक्षा से संबंधित चिन्हों का बोर्ड रम्बलिंग स्ट्रीप रिफलेकटिंग कलर में लगवाया जाये। सड़क दुर्घाटना होने की स्थिति में स्वास्थ्य विभाग द्वारा तुरन्त चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जायें जिससे घायलों को उचित ईलाज मिल सकें। दुघर्टना में स्वैच्छिक मदद करने वाले व्यक्तियों के रक्षात भारत सरकार द्वारा जारी अधिसूचना का अनुपालन अस्पताल व पुलिस विभाग द्वारा सुनिश्चित कराया जाये।
बैठक में जिला सड़क सुरक्षा से संबंधित समस्त अधिकारी, प्रबन्धक उपस्थित रहे।
-हापुड़ से नरेश शर्मा.