'यदि कोई व्यक्ति होम क्वारंटीन का पालन नहीं करता तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी'

dm-umesh-mishra
जिलाधिकारी उमेश मिश्र ने कहा कि अन्य राज्यों एवं जिलों से जनपद में प्रवेश करने वाले व्यक्तियों की सैम्पलिंग कर उन्हें होम क्वारंटीन किया जाए.

डीएम उमेश मिश्र व एसपी विपिन ताडा द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ गोष्ठी की गई जिसमें कोविड-19 के मद्देनज़र जरुरी दिशा निर्देशों पर चर्चा हुई। 

dm-amroha

जिलाधिकारी ने कहा कि यदि कोई व्यक्ति होम क्वारंटीन का पालन नहीं करता है तो उसे नोटिस दिया जाये। यदि उसके बाद भी वह नियमों का पालन नहीं करता तो उसके खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई जाये।

umesh-mishra

उमेश मिश्र ने कहा कि अन्य राज्यों एवं जिलों से जनपद में प्रवेश करने वाले व्यक्तियों की सैम्पलिंग कर उन्हें होम क्वारंटीन किया जाए तथा जरुरत पढ़ने पर अस्पताल में भर्ती किया जाए। सभी एमओआईसी से होम क्वारंटीन किये गये व्यक्तियों की देखभाल, भोजन, शौचालय, पानी, साफ-सफाई आदि बिन्दुओं पर समीक्षा करते हुए डीएम ने कहा कि ग्राम निगरानी एवं शहरी निगरानी समितियों को एक्टिव किया जाये। 

साथ ही जिलाधिकारी ने झोलाछाप के उपचार द्वारा संक्रमण आदि होने पर उसके खिलाफ कठोर करने की बात कही। 

-टाइम्स न्यूज़ अमरोहा.