
गजरौला की जुबिलेंट लाइफ साइंसेज लि. की ओर से निशुल्क सैनिटाइज़र उपलब्ध कराने का क्रम जारी है। कंपनी की ओर से जिला अमरोहा में तो सैनिटाइज़र दिया जा रहा है, बल्कि अब दिल्ली, गुरुग्राम, नोएडा आदि जगहों पर भी अस्पतालों को निशुल्क सैनिटाज़र बांटा गया है।
गजरौला नगर पालिका को कंपनी ने 1000 लीटर सैनिटाइज़र मुफ्त उपलब्ध कराया है। इकाई प्रमुख राधेश्याम सिंह ने बताया कि कंपनी का उद्देश्य लाभ कमाना नहीं, बल्कि जनसेवा करना है। कंपनी जनसेवा के लिए प्रयासरत है। हम स्थानीय जनता व जिला प्रशासन के साथ कदम से कदम मिलाकर कार्य कर रहे हैं।

यूनिट हैड के मुताबिक नगर पालिका, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, पुलिस प्रशासन व जिला प्रशासन के साथ—साथ नई दिल्ली एम्स, गुरुग्राम का मेदांता हॉस्पिटल, नोएडा प्रशासन आदि को निशुल्क सैनिटाइज़र उपलब्ध कराया है।
राधेश्याम सिंह ने सभी से कोरोना वायरस से बचाव के लिए घरों में रहने की अपील की तथा बाहर निकलने पर मास्क आदि लगाने को कहा।
इस अवसर पर अमित जोशी, हितेन्द्र अवस्थी, सुनील दीक्षित, विकास कुमार, अमरजीत यादव आदि मौजूद रहे।
-टाइम्स न्यूज़ गजरौला.