कविता बाना के नामित सभासद बनने पर जिला कार्यकारिणी सदस्य निर्मला शर्मा ने मिठाई खिलाकर दी बधाई

kavita-bana-hapur
कविता बाना भाजपा के अलावा कई स्वयंसेवी संस्थाओं से भी जुड़ी हुई हैं और लोगों की हर संभव मदद के लिए तैयार रहती हैं.

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के समस्त नगर पालिकाओं में नामित सभासद नियुक्त किए गए। जनपद हापुड़ की नगर पालिका में भी पांच सभासद नियुक्त किए गए जिनमें महिला मोर्चा से कविता बाना को सभासद नामित किया गया। 

सभासद की शपथ ग्रहण के बाद भाजपा मोर्चा की जिला कार्यकारिणी सदस्य निर्मला शर्मा कार्यकर्ताओं के साथ कविता बाना के आवास पर पहुंची और मिठाई खिलाकर बधाई व शुभकामनाएं दीं। 

निर्मला शर्मा ने कहा कविता बाना कर्मठ संघर्षशील महिला हैं जिन्होंने भाजपा पार्टी के लिए बहुत अच्छे अच्छे कार्य किए और भाजपा जिला महामंत्री के पद पर भी रहीं। कोरोना वायरस से बचाव के लिए कविता बाना ने अपने घर में ही मास्क बना कर डोर-टू-डोर बांटे और लोगों का प्रत्येक स्तर पर सहयोग किया। वह एक कर्मठ संघर्षशील महिला हैं जिन्होंने पार्टी से अलावा सामाजिक रूप से अनेकों कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती रही हैं। 

कविता बाना भाजपा पार्टी के अलावा कई स्वयंसेवी संस्थाओं से भी जुड़ी हुई हैं और लोगों की हर संभव मदद के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। 

सभासद की शपथ के बाद निर्मला शर्मा के नेतृत्व में अर्चना तोमर, अंजलि बाना, सुधा देवी, मंजू आदि ने उनके आवास पर पहुंचकर उन्हें मिठाई खिलाकर बधाई व शुभकामनाएं दीं और उम्मीद जताई कि नगरपालिका में भी उनका कार्य अच्छा रहेगा और वह नगर पालिका चेयरमैन व सभासदों को भी पूर्ण रूप से कार्य करने व विकास में सहयोग करेंगी।

हापुड़ से नरेश शर्मा की रिपोर्ट.