
नगरपालिका परिषद हापुड़ में शासन द्वारा नामित 5 सभासदों को चेयरमेन प्रफुल्ल सारस्वत ने शपथ दिलाई। मेरठ-हापुड़ लोकसभा सांसद राजेंद्र अग्रवाल व सदर विधायक विजयपाल आढ़ती के नेतृत्व में सिंचाई विभाग के गेस्ट हाउस में पांच सभासद - कविता बाना, अजय भास्कर, शयामेन्द्र त्यागी, रमेश अरोड़ा व जगदीश प्रधान ने शपथ ग्रहण की।

इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी जितेंद्र आनंद, जिलाध्यक्ष एडवोकेट उमेश राणा, महामंत्री पुनीत गोयल, मोहन सिंह, पूर्व नगराध्यक्ष मूलचंद त्यागी, राजीव अग्रवाल, उत्तरी मंडल के नगराध्यक्ष विनीत दीवान, दक्षिण मंडल अध्यक्ष प्रवीन सिंघल, पिछ़डा वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्ष हेमंत सैनी आदि उपस्थित रहे।
-हापुड़ से नरेश शर्मा की रिपोर्ट.