ऑनलाइन बैठक में किसानों की समस्याओं पर चर्चा

sugarcane-farmer
चर्चा में कहा गया कि किसान की आर्थिक हालत खस्ता होती जा रही है. फसल के उचित दाम नहीं मिल रहे.

भारतीय किसान संघ की ओर से एक ऑनलाइन बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान कई जिलों के संगठन से जुड़े मंत्री व अध्यक्ष शामिल रहे। किसानों की कई समस्याओं को इसमें उठाया गया जिनका सरकार से जल्द निराकरण करने की मांग की गई।

ऑनलाइन बैठक में किसान समस्याओं पर चर्चा करते हुए कहा गया कि चीनी मिलों पर किसानों का करोड़ो रुपया बकाया है जिसे जल्द उन्हें दिया जाए। साथ ही कहा गया कि 14 दिन के अंदर भुगतान न करने पर किसानों को मिल ब्याज भी देंगे जो गन्ना खरीद अधिनियम के तहत आता है। प्रांतीय अध्यक्ष हरवीर सिंह ने बताया कि पचास से अधिक शुगर मिलों पर किसानों का आठ हज़ार करोड़ रुपये से अधिक का बकाया है। 

उन्होंने कहा कि कोर्ट भी इस मामले में आदेश कर चुका है कि किसानों को उनका पैसा दिया जाए लेकिन किसानों को पैसा नहीं दिया जा रहा है। 

चर्चा में कहा गया कि किसान की आर्थिक हालत खस्ता होती जा रही है। उसके फसल के उचित दाम नहीं मिल रहे। गेंहू खरीद में भी किसान के साथ घपलेबाजी हो रही है। कई जगह उसकी गेंहू को कोई बहाना बनाकर खरीदने से मना कर दिया जाता है। बताया गया कि ओलावृष्टि आदि का मुआवजा अभी तक नहीं मिल पाया है। 

इस दौरान किसान सम्मान निधि दिए जाने की भी मांग की गई। अनेक किसान इससे वंचित हैं।

.टाइम्स न्यूज़ । अमरोहा.