'प्रदूषण से प्रकृति अपना अस्तित्व खो रही है'

uttam-prajapati
'ट्रैफिक एवं कारखानों द्वारा निकलने वाली दूषित गैस और धुंआ से प्रकृति कराह रही है'.

श्री दक्ष उत्तम प्रकृति संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष भैया जी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ उत्तम सिंह प्रजापति के नेतृत्व में एक बैठक प्रकृति बचाओ अभियान के निमित्त संजीव कुमार प्रजापति के प्रतिष्ठान पर आहूत की गई। 

इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि प्रदूषण के कारण प्रकृति अपना अस्तित्व खो रही है। जगह-जगह कूड़ा कचरा के ढेरों से वातावरण दूषित हो रहा है। अविरल बहती नदियों का जल घरेलू नालियों के संयोजन से दूषित हो रहा है। ट्रैफिक एवं कारखानों द्वारा निकलने वाली दूषित गैस और धुंआ से प्रकृति कराह रही है। खेतों में केमिकल युक्त खाद से उर्वरा शक्ति कम हो रही हैं। जिस कारण आज सब्जियों के द्वारा केमिकल शरीर में प्रवेश कर गम्भीर बीमारियों को जन्म दे रहे हैं। आज के कोरोना वायरस को देखकर हम सबको प्रण लेना होगा कि हम घर का बना खायेंगे और कोशिश करेंगे कि शुद्ध और जैविक खायेंगे जिससे हमारी शारीरिक शक्ति बढ़ेगी और कोरोना हारेगा, देश जीतेगा।

इस अवसर पर विनोद शास्त्री, हरिओम कश्यप, देवेंद्र सिंह प्रजापति, पीतम सिंह, सुनील कुमार, अंकुर नागर, पिंटू सिंह, सुबेसिंह पाल आदि उपस्थित रहे।

-टाइम्स न्यूज़ गजरौला.