
धनौरा विधायक राजीव तरारा ने कहा है कि वे क्षेत्र में लोगों तक मास्क पहुंचाने के काम में जुटे हैं। उन्होंने गजरौला और बछरायूं मंडल में वितरण के लिए भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष शशि चौहान को दो हजार मास्क सौंपते समय यह जानकारी दी। उन्होंने यह भी बताया कि सभी विधानसभा क्षेत्रों में मास्क वितरण का काम महिला मोर्चा और किसान मोर्चा को सौंपा जा रहा है।
भाजपा विधायक के मुताबिक धनौरा और शेरपुर में वितरण के लिए किसान मोर्चा को मास्क सौंपे जा रहे हैं। राजीव तरारा ने लोगों को सचते करते हुए कहा है कि कोरोना का खतरा अभी बरकरार है। ऐसे में बहुत जरुरी होने पर ही घर से बाहर निकलें और मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग तथा दूसरी सभी सावधानियों का कड़ाई से पालन करें। इसी से वायरस के संक्रमण से बचा जा सकता है। उन्होंने वृद्धों और छोटे बच्चों को घर से बाहर न निकलने की हिदायत भी दी।
-टाइम्स न्यूज़ गजरौला.