मोदी और योगी सरकारों की उपलब्धियों की जानकारी दी

rajeev-tarara-modi-2.0
एमडीए कॉलोनी व भानपुर में पर घर-घर जाकर जन-कल्याणकारी योजनाओं के पत्रक वितरित किए.

धनौरा विधायक राजीव तरारा और भाजपा कार्यकर्ताओं ने उत्तर प्रदेश सरकार के तीन वर्ष पूरे होने और केन्द्र में मोदी-2.0 सरकार का एक वर्ष पूरा होने पर गजरौला मंडल में परिवार महासंपर्क के तहत घर-घर जाकर दोनों सरकारों द्वारा किए एतिहासिक कार्यों की जानकारी के पत्रक वितरित किए। 

rajeev-tarara

गजरौला मंडल के अंतर्गत एमडीए कॉलोनी व भानपुर के बूथ संख्या 196 पर घर-घर जाकर जन-कल्याणकारी योजनाओं के पत्रक वितरित किए। साथ ही कोरोना महामारी से बचाव हेतु स्वदेशी साबुन और मास्क आदि वितरित किए। 

rajeev-tarara

इस अवसर पर जिला मंत्री सुरेन्द्र सिंह औलख, सतपाल, जुगल किशोर, सुशील, हरेन्द्र सिंह, सुधीर, अमन, निहार आदि मौजूद रहे।

-टाइम्स न्यूज़ गजरौला.