
धनौरा विधायक राजीव तरारा और भाजपा कार्यकर्ताओं ने उत्तर प्रदेश सरकार के तीन वर्ष पूरे होने और केन्द्र में मोदी-2.0 सरकार का एक वर्ष पूरा होने पर गजरौला मंडल में परिवार महासंपर्क के तहत घर-घर जाकर दोनों सरकारों द्वारा किए एतिहासिक कार्यों की जानकारी के पत्रक वितरित किए।

गजरौला मंडल के अंतर्गत एमडीए कॉलोनी व भानपुर के बूथ संख्या 196 पर घर-घर जाकर जन-कल्याणकारी योजनाओं के पत्रक वितरित किए। साथ ही कोरोना महामारी से बचाव हेतु स्वदेशी साबुन और मास्क आदि वितरित किए।

इस अवसर पर जिला मंत्री सुरेन्द्र सिंह औलख, सतपाल, जुगल किशोर, सुशील, हरेन्द्र सिंह, सुधीर, अमन, निहार आदि मौजूद रहे।
-टाइम्स न्यूज़ गजरौला.