विधायक तरारा ने पत्रक वितरित कर साबुन व मास्क सौंपे

rajeev-tarara-patrak
विधायक तरारा ने सरकार देश व प्रदेश की जनता के लिए कार्य में जुटी है.

केंद्र सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने एवं उत्तर प्रदेश सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने पर किए गए ऐतिहासिक कार्य पर परिवार महासंपर्क अभियान के अंतर्गत बछरायूं मंडल के तिगरी गांव बूथ संख्या 176, 177 पर घर-घर जनसंपर्क कर जन-कल्याणकारी योजनाओं के पत्रक वितरित किये एवं  वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव हेतु गांव-गांव स्वदेशी साबुन और मास्क वितरित करने के लिए बछरायूं मंडल के 45 बूथ अध्यक्षों को सौंपे।

rajeev-tarara

इस अवसर पर ज़िला मंत्री सुरेंद्र औलख, मंडल अध्यक्ष शुभम शर्मा, वूथ अध्यक्ष सौरभ, मनोज, चंद्रपाल सिंह, अरुण रस्तोगी, अमित त्यागी आदि मौजूद रहे।

-टाइम्स न्यूज़ बछरायूं.

और नया पुराने