रमा शर्मा की पुण्यतिथि पर गरीबों, असहाय व निराश्रितों को केले वितरित किए

rama-sharma-brijghat
स्वाति अपनी माता स्व. रमा शर्मा के आदर्शों व पद-चिन्हों का पालन करते हुए सेवा कार्य में संलग्न हैं.

रमा शर्मा की छठी पुण्यतिथि पर उनकी पुत्री स्वाति शर्मा ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए गरीबों, असहाय, निराश्रितों व कुष्ठ आश्रम में केले बांटे। स्वाति ने बताया कि उनकी माता सामाजिक कार्यों में संलग्न रहती थीं। वे गरीबों की मदद में कभी पीछे नहीं रहीं। बढ़-चढ़कर दूसरों की सेवा करती थीं। 8 जून 2015 को उनकी मृत्यु हो गई थी। 

brijghat-swati-sharma

स्वाति हर पुण्यतिथि पर निर्धन लोगों को भोजन, केले आदि वितरित करती आ रही हैं। स्वाति अपनी माता के आदर्शों व पद-चिन्हों का पालन करते हुए सेवा कार्य में संलग्न हैं। उनका कहना है कि ऐसा करना उन्हें अच्छा लगता है। यह मन को सुकून पहुंचाता है और इससे दूसरों में सेवाभाव भी जाग्रत होता है।

-टाइम्स न्यूज़ ब्रजघाट.