
समाजसेवी और प्रमुख जाट नेता चौ. तेजवीर सिंह अलुना यहां फैले औद्योगिक प्रदूषण के खिलाफ सक्रिय हैं। हाल में यहां की टेवा एपीआई लि. दवा कंपनी द्वारा जारी प्रदूषण की घटना के खिलाफ उन्होंने थाना चौराहे पर कई लोगों के साथ उपवास रखते हुए धरना दिया।
चौ. अलुना ने कहा कि यहां स्थित कई औद्योगिक इकाईयों द्वारा प्रसारित प्रदूषण ने आसपास जहरीला वातावरण बना दिया है। लोग कई भयंकर बीमारियों की चपेट में हैं। इससे प्रतिवर्ष कई लोगों की असमय मौतें हो रही हैं। तेजवीर सिंह ने क्षेत्रीय और स्थानीय जन प्रतिनिधियों पर भी उंगली उठाई। उन्होंने कहा कि हमारे जन प्रतिनिधियों की खामोशी और भी हैरान करने वाली है। वे इस खतरे को अच्छी तरह जानते हुए भी कुछ नहीं कर रहे। तेजवीर सिंह ने कहा कि जरुरत पड़ने पर वे एनजीटी में भी प्रकरण ले जायेंगे तथा क्षेत्रीय जनता को साथ लेकर लोगों के भविष्य से खिलवाड़ करने वाली औद्योगिक इकाईयों के खिलाफ बड़ा आंदोलन छेड़ेंगे। वे थाना चौक पर दो घंटे उपवास के साथ धरने पर बैठे।
उनके साथ उनकी बेटी हिमानी, हर्षिता और दीपक भड़ाना, अशोक दिले तथा कुलदीप आदि भी मौजूद रहे।
-टाइम्स न्यूज़ गजरौला.