विधायक राजीव तरारा की कोशिश से सलेमपुर का अंधेरा दूर, कई माह से थे बिजली के इंतज़ार में गांव वाले

rajeev-tarara-salempur
ऊर्जा मंत्री ने बिजली अधिकारियों को निर्देशित किया तथा शीघ्र काम निपटाने की हिदायत दी.

विद्युत विभाग की लापरवाही और गांव वालों की गुटबंदी के कारण अधूरे पड़े विद्युतीकरण को विधायक राजीव तरारा ने पूरा करा दिया। इसके लिए प्रधान सहित गांव के लोगों ने ऊर्जा मंत्री और विधायक का आभार व्यक्त किया। कई माह से विद्युतीकरण का कार्य रुका पड़ा था।

गजरौला से सटे गांव सलेमपुर गोसाईं में आधे गांव का विद्युतीकरण हो चुका था। शेष गांव में लोग नंगे तारों के बजाय केबिल लाइन की मांग कर रहे थे। जिसे बिजली वाले मानने को तैयार नहीं थे। ग्राम प्रधान ममता देवी सहित गांव के अधिकांश लोगों ने बिजली वालों द्वारा जारी काम को खुले तारों के खतरे की आशंका से रोक दिया तथा केबिल लाइन के बिना काम नहीं होने देने की चेतावनी दी गयी। इसी वजह से बिजली वालों ने काम रोक दिया। गांव वालों और विधायक राजीव तरारा को विभागीय अधिकारी गच्चा देते रहे लेकिन काम शुरु नहीं किया गया। अंत में विधायक को कोविड-19 के माहौल के कारण फोन पर ऊर्जा मंत्री से संपर्क साधना पड़ा। विधायक का प्रयास सफल रहा। ऊर्जा मंत्री ने बिजली अधिकारियों को निर्देशित किया तथा शीघ्र काम निपटाने की हिदायत दी। ऐसे में बिजली का काम गांव वालों के मुताबिक पूरा करा दिया गया।

विधायक के इस प्रयास की गांव वालों ने सराहना की और ग्राम प्रधान, उनके पति तथा कई लोगों के एमडीए कालोनी स्थित विधायक के आवास पर पहुंचकर धन्यवाद पत्र दिया। उधर गांव में विद्युतीकरण संपन्न होने की खुशी में पूर्व प्रधान महेश कुमार आदि ने मिष्ठान वितरित किया तथा इसे गांव की जनता की एकता तथा विधायक के प्रयास का प्रतिफल बताया।

-टाइम्स न्यूज़ गजरौला.