
सदर विधायक विजयपाल आढती ने अपनी निधि से दो वैंटिलेटर, कोरोना टेस्ट इमरजेंसी मशीन आदि जिला अस्पताल में दिए। विधायक ने मुख्य चिकित्साधिकारी रेखा शर्मा ने मुलाकात की और वहां की चिकित्सकीय सुविधाओं को परखा।
विधायक विजयपाल आढती जिला अस्पताल पहुंचे। उन्होंने अस्पताल का जायजा लिया। गर्भवती महिलाओं के उपचार आदि पर भी सीएमओ से चर्चा की। हापुड़ जनपद में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इसे लेकर उन्होंने सजगता दिखाते हुए अपनी निधि से वैंटिलेटर, कोरोना टेस्ट मशीन व अन्य उपकरण अस्पताल को दिए।

उन्होंने कहा कि सभी लोगों को एकजुटता के साथ कोरोना का मुकाबला करना है। उचित दूरी बनाए रखकर स्वास्थ्य के नियमों का कड़ा पालन करना है। तभी हम इस महामारी से मुकाबला कर सकते हैं।
इस अवसर पर नामित सभासद अजय भास्कर, हेमंत सैनी,देवेन्द्र प्रजापति आदि मौजूद रहे।
-हापुड़ से नरेश शर्मा की रिपोर्ट.