तेल की बढ़ती कीमतों को लेकर कांग्रेस ने केन्द्र सरकार को बर्खास्त करने की मांग की

congress-sajid-ali
'आने वाले समय में देश और प्रदेश में सरकार के ताबूत में आखिरी कील ठोकने का काम किया जायेगा'

ब्लॉक क्षेत्र गजरौला के कार्यकर्ताओं ने खण्ड विकास अधिकारी गजरौला के माध्यम से केंद्र सरकार द्वारा की जा रही पेट्रोल और डीजल की कीमतों में हो रही लगातार बढोतरी को रोकने एवं बढ़े हुए दाम वापस लेने से सम्बंधित ज्ञापन राष्ट्रपति के नाम भेजा। इसमें केन्द्र सरकार को बर्खास्त करने की मांग की गई तथा अन्य मुद्दों को उठाया गया।

ज्ञापन में कहा गया कि देश कोरोना महामारी से ग्रसित है। लोगों के रोजगार छिन गए हैं। हर वर्ग परेशान है फ़िर भी भारतीय जनता पार्टी की सरकार लगातार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोत्तरी कर रही है। ऐसी सरकार को राष्ट्रपति तुरंत प्रभाव से बर्खास्त करने का काम  करें ताकि देश को आर्थिक संकट से बचाया जा सके। 

congress-sajid-ali

इस मौके पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के सचिव साजिद अली चौधरी ने कहा कि देश और प्रदेश में बढ़ती अपराध, महंगाई, भय, भूख और भ्रष्टाचार के विरुद्ध कांग्रेस नेता आवाज उठाते हैं तो उन्हे बिना कारण बताये असंवैधानिक रूप से गिरफ्तार कर लिया जाता है। ये देश और प्रदेश की निकम्मी और नाकारा सरकार अपनी दमनकारी नीतियों के दम पर हमारे नेताओं की आवाज को दबाना चाहती है। हमारे नेता राहुल गाँधी, प्रियंका गाँधी, अजय कुमार लल्लू और शाहनवाज आलम इस सरकार को आईना दिखाने का काम कर रहे हैं। 

साजिद चौधरी ने आगे कहा कि आने वाले समय में देश और प्रदेश की जनता के साथ मिलकर इस सरकार के ताबूत में आखिरी कील ठोकने का काम किया जायेगा। साथ ही सरकार से बढ़ती महंगाई और तेल की कीमतों में हुई वृद्धि को वापस लेने की माँग की। 

इस अवसर पर नगर अध्यक्ष मन्सूर सल्मानी, ओम प्रकाश पवार, वाहिद अली सैफ़ी, जयपाल सिंह, नदीम मलिक, जरीना खातून, चंद्रपाल सिंह मौर्य, नकुल पवार, सतेन्द्र सिंह, मासूम सैफ़ी, सलीम साबरी, कामिल पठान, मौ अय्यूब आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

-टाइम्स न्यूज़ गजरौला.