
जहां जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है, वहीं गजरौला में एक दिन में कई मामले आने के बाद संक्रमण को रफ्तार मिली है। यहां जुबिलेंट लाइफ साइंसेज लि. और टेवा के कर्मियों को कोरोना संक्रमण हुआ है। जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 340 पहुंच गया है। पिछले पन्द्रह दिन में यहां संक्रमण के मामले बहुत तेजी से सामने आ रहे हैं। एक्टिव केस की संख्या अब 108 रह गई है, मगर माना जा रहा है कि जैसे-जैसे जांच में कुछ तेजी दिखाई दे रही है, उससे संख्या बढ़ेगी। 9 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत भी हो चुकी है।
गजरौला में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी पकड़ रहे हैं। यहां कई जगहों को सील किया गया है। बैरिकेडिंग कर कोरोना संक्रमित के घरों तथा उसके आसपास के कुछ मीटर के इलाके की एहितियात के तौर पर घेराबंदी की गई है। तिगरिया भूड़ मोहल्ले में पूर्व में भी एक गली को सील किया गया था। उसके बाद प्रदेश सरकार में मंत्री चेतन चौहान को कोरोना संक्रमण के बाद उनके संपर्क में आए तिगरिया भूड़ निवासी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उनका घर सील कर दिया गया था।
जुबिलेंट लाइफ साइंसेज लि. के दो कर्मियों को कोरोना की पुष्टि होने के बाद फैक्ट्री कर्मियों व गजरौला के निवासियों में घबराहट का माहौल व्याप्त है। वहीं दूसरी फैक्ट्री टेवा एपीआई इंडिया के एक कर्मी की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है। कविनगर में एक पालिका कर्मी के पुत्र को कोरोना संक्रमण हुआ है। यहां पहले से ही कोरोना संक्रमण के मामले आ चुके हैं। अस्पताल के कर्मियों में संक्रमण के बाद मोहल्ले की मुख्य गली को सील किया गया था।
कोरोना संक्रमितों के संपर्कों की खोज की जा रही है। उन्हें होम क्वारंटीन किया जा रहा है। आवश्यकता पड़ने पर सभी की जांच भी की जायेगी।
अमरोहा जिले में 14 हजार 300 से अधिक तक जांच हो चुकी हैं। 340 संक्रमण के मामले अभी तक सामने आये हैं। 200 से अधिक लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। जबकि 9 लोगों की इस दौरान मौत हुई है। अभी ढाई हजार के करीब लोगों की रिपोर्ट आना बाकी है।
-टाइम्स न्यूज़ अमरोहा.