गजरौला का कृष्णा पब्लिक स्कूल तीन माह की फीस नहीं ले रहा

ram-krishan-gajraula
हम सभी को इस संवेदनशील समय को गंभीरता से लेना चाहिए. चौहान ने बताया कि उन्हें राहत देना चाहिए.

कृष्णा पब्लिक जू.हा. स्कूल चालू शिक्षा सत्र में पहले तीन माह की फीस नहीं लेगा। यह जानकारी स्कूल प्रबंधक रामकृष्ण चौहान ने देते हुए कहा कि वे अप्रैल, मई तथा जून सहित तीन माह की फीस नहीं ले रहे। जो लोग बच्चों का एडमीशन कराना चाहते हैं वे निःसंकोच आयें। उनसे इन तीनों माह की फीस नहीं ली जायेगी। 

रामकृष्ण चौहान ने कहा कि कोरोना महामारी ने सभी को हिला कर रख दिया है। इससे सभी की आर्थिक स्थिति पर दुष्प्रभाव हुआ है। लोगों की मजबूरी को वे अच्छी तरह महसूस कर रहे हैं। हम सभी को इस संवेदनशील समय को गंभीरता से लेना चाहिए। चौहान ने बताया कि उन्हें राहत देना चाहिए। मानवता का भी यही तकाज़ा है लिहाजा वे पहले तीन माह की फीस में छात्रों को छूट दे रहे हैं तथा आशा करते हैं कि दूसरी शिक्षण संस्थायें भी उनका अनुसरण करते हुए तीन माह की फीस नहीं लेंगी। कृष्णा पब्लिक स्कूल कवि नगर मोहल्ले से सटे कृष्णा नगर में आबादी के बीच स्थित है।

-टाइम्स न्यूज़ गजरौला.