तम्बुओं में बसे लोगों के खिलाफ जनाक्रोश, क्षेत्र में चोरी और लूट की वारदातों में शामिल होने का शक

tejveer-aluna-gajraula
कई संगठनों ने इन परिवारों की जांच कर लोगों की शंकाओं के समाधान की मांग की है.

वेंकटेश्वर यूनिवर्सिटी से दक्षिण में गांव शकरपुर के पास बसे कुछ परिवारों को लेकर क्षेत्र के लोगों में कई तरह की शंकायें उत्पन्न हो गयी हैं। प्रमुख समाजसेवी चौ. तेजवीर सिंह अलुना के साथ कई संगठनों ने इन परिवारों की जांच कर लोगों की शंकाओं के समाधान की मांग की है। इन सभी का यह भी कहना है कि क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी और लूट की घटनाओं में इन लोगों का हाथ है। 

चौ. अलुना का कहना है कि एक जनप्रतिनिधि की शह पर ये परिवार बसे हैं तथा उसी की छत्रछाया में अपराधों को अंजाम दे रहे हैं। उधर पुलिस ने लोगों की शंकाओं को गंभीरता से लेते हुए मौके पर पहुंच कर जानकारी जुटाने का प्रयास किया। पुलिस के मुताबिक ये लोग मुरादाबाद के भोजपुर से तीन वर्ष पूर्व यहां आये हैं। पूरी जानकारी भोजपुर से जुटाई जायेगी। कुछ लोगों का कहना है कि ये रोहिंग्या मुसलमान हैं, जो चुनाव पूर्व इस समुदाय के खिलाफ उठी आवाज़ के कारण यहां आ गये हैं और एक जनप्रतिनिधि की छत्रछाया में सु​रक्षित हो गये।

tejveer-aluna

चौ. तेजवीर सिंह अलुना के नेतृत्व में क्षेत्र के अनेक लोगों ने जिनमें विहिप समेत अन्य हिन्दु संगठनों के कार्यकर्ता शामिल हैं, इन्हें जरायमपेशा करार देते हुए इनके खिलाफ कार्रवाई अथवा यहां से हटाने की शासन से मांग की है। साथ ही ऐसा न होने पर इन लोगों के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी भी दी है। इन्हें आश्रय देने वाले नेता के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की है।

-टाइम्स न्यूज़ गजरौला.