
अमरोहा जिले में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 700 के करीब पहुंच रहा है। मंडी धनौरा के चुचैला कलां में नामकरण की दावत के बाद 34 नए मरीज़ वहां निकले। पहले दिन की रैपिड एंटिजन जांच में 13 कोरोना संक्रमित मिले थे। उसके बाद दो दिन में 21 और मिले। कुल 34 मरीज़ एक दावत के बाद कोरोना संक्रमित होने के बाद स्वास्थ्य महकमा सकते में आ गया। यह सब बाहर से आए एक युवक की वजह से हुआ जो नामकरण संस्कार में शामिल हुआ था।
इसी तरह यहां डबल-डिजिट में मरीज़ सामने आ रहे हैं। जहां पहले मरीज़ संख्या में कम मिल रहे थे, अब जांच में तेजी़ के बाद आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। धीरे-धीरे अमरोहा जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 700 के पास जा रहा है। यह चिंता का विषय है।

गजरौला में जुबिलेंट और टेवा कर्मियों के पॉजिटिव आने के बाद से यहां भी अभी तक 20 से अधिक मरीज़ हो चुके हैं जिनमें एक्टिव केस काफी कम हैं। ज्यादातर स्वस्थ होकर अपने घर वापस लौट चुके हैं। यहां कविनगर, तिगरिया भूड़ आदि मोहल्लों के कुछ हिस्से बैरिकेड किए गये हैं।
अमरोहा में कोरोना संक्रमण के मामले घनी आबादी और लोगों की लापरवाही की वजह से सामने आ रहे हैं। यहां कई इलाके कंटेनमेंट जोन में शामिल हैं जहां पुलिस निगरानी कर रही है। मगर बाज़ारों में अभी भी बिना मास्क आदि के लोग देखे जा सकते हैं। यह हाल पूरे जिले का है।
जिले में एक्टिव केसों की संख्या 300 के करीब है। जबकि अबतक 11 लोगों की कोरोना से जिले में मौत हो चुकी है। स्वस्थ हो रहे मरीज़ों को धीरे-धीरे घर भेजा जा रहा है।
स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की हिदायत बार-बार दी जा रही है।
-टाइम्स न्यूज़ अमरोहा.