
20 अगस्त को पीएम मोदी 2020 के स्वच्छता सर्वेक्षण के परिणामों की ऑनलाइन घोषणा करेंगे.
नगर पालिका परिषद का नाम 2020 के स्वच्छता सर्वेक्षण में देश के शीर्ष बीस नगरों की सूची में शामिल हो गया है। पालिकाध्यक्ष अंशु नागपाल के करीबी सूत्रों के मुताबिक भारत सरकार के आवास और शहरी कार्यालय मंत्रालय के अपर सचिव कामरान रिज़वी ने उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव आरके तिवारी को प्रेषित पत्र में उक्त जानकारी दी है।
पत्र में यह भी लिखा है कि 20 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 2020 के स्वच्छता सर्वेक्षण के परिणामों की ऑनलाइन घोषणा करेंगे। तभी पता चलेगा कि गजरौला पालिका सबसे स्वच्छ 20 शहरों में किस स्थान पर है।
-टाइम्स न्यूज़ गजरौला.