गजरौला इंडस्ट्रीज वैलफेयर एसोसिएशन ने चेतन चौहान को श्रद्धांजलि दी

jubilant-chetan-chauhan

"चौहान उद्योगों की समस्याओं का निस्तारण शासन व प्रशासन स्तर से कराने हेतु हमेशा तत्पर रहते थे".

यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री व गजरौला इंडस्ट्रीज वैलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष चेतन चौहान के निधन पर जुबिलेंट लाइफ साइंसेज ​परिसर में आयोजित एक शोकसभा में उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। कहा गया कि चेतन चौहान का असमय जाना देश व प्रदेश के साथ-साथ गजरौला की इंडस्ट्रीज के लिए अपूर्णीय क्षति है। 

एसोसिएशन के उपाध्यक्ष राधेश्याम सिंह ने कहा कि चेतन चौहान उद्योगों की समस्याओं का निस्तारण शासन व प्रशासन स्तर से कराने हेतु हमेशा तत्पर रहते थे। 

gajraula-industries-welfare-association

इस अवसर पर जुबिलेंट के महाप्रबंधक (पीआर) सुनील दीक्षित, उमंग डेयरी के साइट हैड पंकज गुप्ता, एचआर हैड दारा सिंह, आरएसीएल के वीसी भारद्वाज, इंसिल्को के प्रदीप कुमार, वरुण कुमार, अशोक राय आदि मौजूद रहे।

-टाइम्स न्यूज़ गजरौला.