
नमामि गंगे गंगा विचार मंच से जुड़े पदाधिकारियों ने स्वच्छता अभियान चलाया। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए गंगा तट पर आ रहे श्रद्धालुओं को मास्क वितरित किए गये। उनके हाथों को सैनिटाइज़ किया गया। साथ ही उन्हें स्वच्छता के प्रति जागरुक किया गया।
गंगा तट पर करीब 250 श्रद्धालुओं व स्थानीय निवासियों को मास्क वितरित किए और उनके हाथों को नमामि गंगे के पदाधिकारियों ने सैनिटाइज किया। लोगों से अपील की गई कि कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु मुंह को मास्क आदि से ढक कर रखें। हाथों को बार-बार साबुन आदि से धोते रहे। सैनिटाइज़र का इस्तेमाल करें। स्वच्छता बनाए रखें और दूसरों को भी सलाह दें।
-हापुड़ से नरेश शर्मा.