
प्रमुख समाजसेवी तेजवीर सिंह अलूना ने चेतावनी दी है कि यदि शकरपुर गांव के निकट नहर किनारे बसे अपाराधिक प्रवृत्ति के लोगों को वहां से नहीं हटाया गया तो वे जनसहयोग से उन्हें स्वयं हटायेंगे। इस सिलसिले में अलूना के संगठन से जुड़े लोग 21 सितम्बर को क्षेत्रीय गांवों की रजबपुर में अतरासी किसान चौक पर पंचायत करेंगे।
तेजवीर सिंह अलूना ने कहा कि क्षेत्र में लूट, चोरी और डकैती की घटनायें जारी हैं। इन अपराधों के शिकार प्राय: ग्रामांचलों में बसे किसान हो रहे हैं। आर्थिक बदहाली के इस दौर में खून-पसीने की कमाई के जरिए पेट काटकर किसान अपने बच्चों के शादी-विवाह, पढ़ाई, बीमारी आदि जरुरी कामों के लिए किसी तरह दस-बीस हजार नकदी या जरुरी सामान जोड़ रहे हैं। जिसे चोर, उचक्के और डकैत लूट ले जायें तो पीड़ितों पर क्या बीतती है।
अलूना का सवाल है लंबे समय से खाली पड़े शकरपुर के पास कुछ परिवार कहां से जीवन यापन कर रहे हैं? क्षेत्र में चोरी, डकैती की घटनाओं में ये लोग संलिप्त हो सकते हैं। अलूना का कहना है कि वे क्षेत्र के लोगों के साथ जिला स्तर पर पीड़ितों की पीड़ा बता चुके और नहर किनारे बसे लोगों की शिकायत भी कर चुके। एक नेता के संरक्षण के कारण उन्हें वहां से नहीं हटाया जा रहा।
समाजसेवी अलूना ने बताया कि रजबपुर क्षेत्र के कई दर्जन गांवों के लोग उनसे संपर्क कर चुके। सभी लोगों ने 21 सितम्बर को अतरासी किसान चौक पर पंचायत का निर्णय लिया है। इसमें रणनीति तैयार कर अपने स्तर से आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को हटाने का निर्णय लिया जायेगा। उन्होंने यह भी बताया कि हो सकता है 21 तक प्रशासन इन लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई करे। यदि तब तक ऐसा नहीं हुआ तो लोग अगला कदम खुद उठाने को मजबूर होंगे। वे अपराधियों को यहां नहीं रहने देना चाहेंगे।
-टाइम्स न्यूज़ गजरौला.